23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएफ के जवानों पर ड्रग्स तस्करों का जानलेवा हमला, जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर ढेर

घटना उत्तर 24 परगना स्थित सीमा चौकी मधुपुर की है. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर को ढेर कर दिया गया है.

कोलकाता. भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रग्स तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर जानलेवा हमला किया. घटना उत्तर 24 परगना स्थित सीमा चौकी मधुपुर की है. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर को ढेर कर दिया गया है. घटनास्थल से फेंसिडिल (प्रतिबंधित कफ सिरप) की 175 बोतलें, शराब की दो बोतलें, एक टॉर्च व तीन दराती बरामद हुए हैं. कब क्या हुआ : शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में सीमा चौकी मधुपुर में तैनात बीएसएफ की 59वीं बटालियन के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे बाड़ के दोनों ओर 20 से 25 लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी. भारतीय क्षेत्र में मौजूद लोग तारबंदी के ऊपर से कुछ सामान बांग्लादेश की ओर से फेंक रहे थे. बीएसएफ के जवान उन्हें रोकने के लिए आगे बढ़े, तो तस्करों के दल ने धारदार हथियारों व डंडों से हमला कर दिया. आत्मरक्षा में बीएसएफ की ओर से पंप एक्शन गन (पीएजी) से एक राउंड हवा में फायर किया गया. जिसके बाद भारतीय क्षेत्र से तस्कर अंधेरे व घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन इस दौरान जवानों ने बांग्लादेशी तस्करों के एक बड़े समूह को तारबंदी के पार फेंके गये सामानों को ले जाने के लिए बढ़ते हुए देखा. बीएसएफ के जवान तुरंत उनकी ओर बढ़े और चुनौती दी, लेकिन इस बार बांग्लादेशी तस्करों ने उन्हें घेरने की कोशिश के साथ ही हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने पीएजी से फायरिंग की, जिसमें एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गयी. उसके साथी वापस बांग्लादेश की ओर भाग निकले. मृत बांग्लादेशी तस्कर के शव को जब्त कर सामान के साथ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही थाने में घटना को लेकर एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. क्या कहा अधिकारी ने : बीएसएफ, साउथ बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता एनके पांडेय ने कहा कि सीमा पर तैनात जवान निरंतर सजगता और साहस के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. सीमा क्षेत्र में बांग्लादेशी तस्करों द्वारा घुसपैठ और हमलों के मामलों को बीएसएफ ने बीजीबी के समक्ष समय-समय पर उठाया है. दुर्भाग्यवश, अपेक्षित कार्रवाई में कमी के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel