बारासात. मध्यमग्राम नगरपालिका के सात नंबर वार्ड के हुमाईपुर में पूर्व पुलिस कर्मी के एक बगीचे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक का नाम बुद्धदेव मंडल (24) था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मतियार रहमान उसी इलाके में रहते हैं. वह पेशे से पुलिस कर्मी थे. आरोप है कि मतियार का बेटा और उसके दोस्त अक्सर शराब पार्टी करते थे. रविवार को भी रोज की तरह ही शराब पार्टी थी. बताया जा रहा है कि नशे में हुए विवाद में कथित तौर पर एक दोस्त बुद्धदेव मंडल (24) की हत्या कर दी गयी. सोमवार सुबह करीब 10 बजे इलाके के कुछ युवकों ने मतियार रहमान के घर के बगीचे में खून से लथपथ बुद्धदेव का शव पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने मतियार के बेटे आज़ाद, उसकी मां और अन्य दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

