20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरेंद्रपुर में लापता युवक का शव घर के पास खाल में मिला

दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में पांच दिनों से लापता युवक का शव घर के पास खाल से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.

परिवार ने हत्या का लगाया आरोप

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में पांच दिनों से लापता युवक का शव घर के पास खाल से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान संजीत पोरेल (30) के रूप में हुई है. परिवार का आरोप है कि संजीत की हत्या की गयी है और उसके शरीर पर चोट जैसे कई निशान मिलने से उनका शक और गहरा हो गया है.

परिवार के अनुसार, पिछले सोमवार को संजीत के फोन पर एक कॉल आया था. इसके बाद वह घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा. लगातार संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ मिला. चिंता बढ़ने पर परिजनों ने नरेंद्रपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के बाद पुलिस ने खोज शुरू की, लेकिन कई दिन बीत गये. इसी बीच शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने घर के पास खाल में एक शव देखा. सूचना मिलने पर परिवार ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के शरीर पर मिले निशानों को देखकर परिजन इसे साफ-साफ हत्या बता रहे हैं. हालांकि, हत्या क्यों और किसने की, इसे लेकर अभी तक स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है. परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है, आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटायी जा रही है. यह भी खंगाला जा रहा है कि संजीत के किसी दोस्त से दुश्मनी थी या फिर किसी स्थानीय विवाद से यह मामला जुड़ा हुआ है. जांच अधिकारियों का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह को लेकर स्थिति काफी हद तक साफ हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel