जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने दी जानकारी, प्रमुख स्टेशनों पर बने होल्डिंग एरिया
शिकायतों के निपटारे के लिए बनाये गये वार रूम भी
संवाददाता, कोलकाता.
त्योहारी मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) ने सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा ने मंगलवार को गार्डनरीच स्थित दपूरे मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी. इस दौरान अपर महाप्रबंधक सौमित्र मजूमदार और अन्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे. महाप्रबंधक ने बताया कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर भारतीय रेल इस वर्ष 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चला रही है, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 7,724 थी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने अकेले 20 अक्टूबर तक 922 विशेष ट्रेनें चलायी हैं, जो पिछले वर्ष (832) की तुलना में अधिक है. वर्तमान में दपूरे छह नियमित और 11 अतिरिक्त त्योहार विशेष ट्रेनें चला रहा है. इसके अलावा,अन्य जोन की 16 स्पेशल ट्रेनें भी दपूरे के क्षेत्राधिकार से होकर गुजर रही हैं.
जीएम ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं. भविष्य में इन स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना है. यात्रियों की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दपूरे मुख्यालय और चारों मंडलों में वॉर रूम्स स्थापित किये गये हैं, जहां सीसीटीवी के माध्यम से लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी ट्रेनों में आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और वाणिज्यिक कर्मियों की तैनाती की गयी है. यह दल आरक्षित डिब्बों में अनधिकृत प्रवेश को रोकेगा और यात्रियों को आवश्यक मार्गदर्शन भी देगा. दपूरे प्रमुख स्टेशनों पर दैनिक यात्रियों की संख्या (फुटफॉल) की निगरानी कर रहा है. पिछले वर्ष की तुलना में रांची स्टेशन पर यात्रियों की संख्या 53,000 से बढ़कर 58,000 हो गयी है. वहीं, टाटानगर और शालीमार स्टेशनों पर फुटफॉल पिछले वर्ष के समान ही दर्ज किया गया है.
जीएम ने बताया कि दपूरे ने उपलब्ध अतिरिक्त कोचों को इकट्ठा कर 20 अतिरिक्त रेक्स तैयार किये हैं. इनमें से 11 रेक्स का उपयोग दपूरे स्वयं कर रहा है, जबकि नौ रेक्स रेलवे बोर्ड के माध्यम से अन्य जोनों को उपलब्ध कराये गये हैं, ताकि देशव्यापी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

