खड़गपुर. ग्वालतोड़ थाना क्षेत्र के पाटाशोल जंगल के निकट मोटरसाइकिल के धक्के से एक साइकिल चालक की मौत हो गयी. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम धनंजय सोरेन (56) है. वह सारुलिया गांव का निवासी था. वह साइकिल से अपने घर की ओर आ रहा था. इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल ने साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. जिससे साइकिल सवार छिटककर जमीन पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे जख्मी अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

