हाइकोर्ट में दायर की याचिका कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर में एक कस्टम अधिकारी की पिटाई के मामले में पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए पीड़ित अधिकारी ने कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया है. बुधवार को पीड़ित के अधिवक्ता ने न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष के समक्ष याचिका दायर करने की अनुमति मांगी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद कस्टम अधिकारी ने अदालत की निगरानी में एसआइटी गठित कर घटना की जांच का आवेदन किया है. गौरतलब है कि गत शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में मेगासिटी हाउसिंग में रहने वाले केंद्रीय सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी का एक ऑटो चालक के साथ सड़क पर विवाद हो गया था. कथित तौर पर, कुछ समय बाद, ऑटो चालकों का एक समूह कस्टम अधिकारी के फ्लैट में घुस गया और उन पर हमला कर दिया. इस हमले से अधिकारी के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने उनकी पत्नी और बेटे को भी पीटा. पुलिस ने घटना में कई लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन सभी आरोपियों को निचली अदालत से जमानत मिल गयी. इसे लेकर अब कस्टम अधिकारी ने जांच की मांग करते हुए हाइकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर जल्द ही सुनवाई होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

