कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र में कस्टम्स विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार के फ्लैट पर हुए हमले के बाद प्रशासन ने उनके आवासन की सुरक्षा कड़ी कर दी है. घटना सोनारपुर के मेगासिटी आवासन की है, जहां एक ऑटोचालक और उसके सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने प्रदीप कुमार के घर में घुसकर हमला किया था. प्रदीप के सिर में चोट लगी, जबकि पत्नी और पुत्र के साथ भी मारपीट की गयी. इस घटना के बाद निवासियों में भय का माहौल है. मंगलवार रात सोनारपुर दक्षिण की तृणमूल विधायक लवली मैत्रा ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आवास परिसर में बैठक की. बैठक में स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारी और स्थानीय पार्षद राजीव पुरोहित भी मौजूद थे. निर्णय लिया गया कि रोज शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक पुलिस की तैनाती रहेगी और रात में नियमित गश्त भी होगी. निवासियों को थाने और अधिकारियों के मोबाइल नंबर दिये गये हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके. विधायक मैत्रा ने कहा कि प्रशासन ने लोगों को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया है और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कदम उठाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

