ePaper

गीता पाठ के लिए कोलकाता में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

7 Dec, 2025 1:27 am
विज्ञापन
गीता पाठ के लिए कोलकाता में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

Kolkata: Preparations underway on the eve of the ‘five-lakh-voices Gita chanting’ event at the Brigade Parade Ground, in Kolkata, Saturday, Dec. 6, 2025. (PTI Photo)(PTI12_06_2025_000434B)

ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को होनेवाले इस वृहद आयोजन में पांच लाख लोग सामूहिक गीता का पाठ करेंगे.

विज्ञापन

संवाददाता, कोलकाता

महानगर में रविवार को एक बार फिर सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया गया है. इससे पहले 24 अक्तूबर 2023 को यहां गीता पाठ का आयोजन किया गया था, जिसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे. हालांकि इस बार आयोजकों का कहना है कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को होनेवाले इस वृहद आयोजन में पांच लाख लोग सामूहिक गीता का पाठ करेंगे. इस कार्यक्रम से पहले शनिवार को ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है और हजाराें लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महानगर पहुंच गये हैं. बताया गया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित देशभर की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.

हालांकि, इस कार्यक्रम से सत्तारूढ़ पार्टी के नेता दूर ही रहेंगे. इससे पहले नवद्वीप, कोलकाता और सिलीगुड़ी में सफल गीता यज्ञ का आयोजन हो चुका है. इस बार असम, त्रिपुरा, दिल्ली, बिहार और ओडिशा सहित कई राज्यों से लोगों के आने की उम्मीद है. नेपाल और बांग्लादेश से भी संत और गीता प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है. ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजन स्थल पर कुल 25 गेट बनाये जा रहे हैं और पूरा परिसर अर्ध चंद्राकार संरचना में तैयार किया जा रहा है. सभी प्रतिभागियों को गीता की प्रति नि:शुल्क दी जायेगी.

पार्थ सारथी, चैतन्य और शंकराचार्य तीन मंच बनाये गये हैं, जिन पर क्रमशः प्रथम, नवम और 18वें अध्याय का पाठ होगा. सुबह आठ बजे वैदिक पाठ का संचालन रवींद्रनाथ भट्टाचार्य करेंगे, जो कलकत्ता विश्वविद्यालय के डीन रहे हैं. 9.30 बजे से प्रवचन शुरू होगा और 11.30 बजे तक जारी रहेगा. शंख ध्वनि और उल्लू ध्वनि के साथ पूरे परिसर का माहौल आध्यात्मिक बनाया जायेगा. 12.30 बजे तक सामूहिक गीता पाठ पूरा होगा और अंत में गीता पाठ के उद्देश्य का संकल्प पाठ कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AKHILESH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By AKHILESH KUMAR SINGH

AKHILESH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें