कोलकाता. यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मेट्रो रेलवे हमेशा से तत्पर है. इसी का ध्यान रखते हुए अब मेट्रो प्रबंधन ने ट्रेन आने से पहले प्लेटफॉर्म पर पीली लाइन पार करने वालों पर यात्रियों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है. बताया जाता है कि यात्रियों का एक वर्ग बार-बार अनुरोध करने के बावजूद स्टेशन पर कोई ट्रेन न होने पर भी अनावश्यक रूप से पीली लाइन को पार करते हैं. इस पर अंकुश लगाने के लिए मेट्रो रेलवे ने ऐसे यात्रियों के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. एक जून से पीली लाइन पार करने पर यात्रियों से 250 रुपये जुर्माना लिया जायेगा. मेट्रो यात्रियों को इस बारे में जागरूक करने के लिए स्टेशनों पर पोस्टर लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है