कोलकाता. पेट पालने के लिए नदी में मछली और केकड़ा पकड़ने गये एक मछुआरे पर गुरुवार को एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया. सुनील मंडल (50) नामक यह मछुआरा अब तक लापता है. उसकी तलाश में गोताखोर, वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार अभियान चला रही है. घटना गोसाबा ब्लॉक के सुंदरबन कोस्टल थाना क्षेत्र के लाहिड़ीपुर पंचायत के ट्रिबलीघेरी इलाके में दत्त नदी में हुई. जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब दो बजे मंडल नदी में जाल डाल रहा थे. तभी अचानक पीछे से आये एक मगरमच्छ ने उस पर झपट्टा मारा और खींचते हुए गहरे पानी में ले जाने लगा. इस बीच मौके पर मौजूद एक अन्य मछुआरा साधन मंडल की नजर उस पर पड़ी, तो वह तुरंत नाव लेकर नदी के बीच पहुंचा. उसने बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन मगरमच्छ के जबड़ों से मंडल को छुड़ाने में नाकाम रहा. देखते ही देखते मगरमच्छ शिकार को लेकर गहरे पानी में चला गया. घटना की खबर मिलते ही वन विभाग, पुलिस और ग्रामीणों ने नदी में खोज अभियान शुरू किया. लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला. लापता मछुआरे की पत्नी अंजली मंडल रो-रोकर बेहाल हैं.
उसने कहा, “अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी उनके पति नदी में मछली पकड़ने गये थे. सोच भी नहीं सकते थे कि ऐसा हादसा होगा. परिवार का एकमात्र सहारा वही थे.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

