23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी पासपोर्ट पर नकेल : अब पुलिस करेगी आवेदकों के पते का सख्त सत्यापन

महानगर के सभी थानों के अधिकारियों को दिये गये निर्देश

महानगर के सभी थानों के अधिकारियों को दिये गये निर्देश जिन पतों का उल्लेख है, उन सभी पर सीधे पहुंचने का निर्देश कोलकाता. फर्जी पासपोर्ट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोलकाता पुलिस अब पासपोर्ट आवेदकों के पते का कड़ाई से सत्यापन करेगी. लालबाजार मुख्यालय की ओर से महानगर के सभी थानों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि पुलिस अधिकारी आवेदकों द्वारा प्रस्तुत पते पर स्वयं जाकर जांच करें, विशेषकर उन पतों पर, जो आधार कार्ड या अन्य दस्तावेजों में दर्ज हैं. पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने बताया कि कोलकाता पुलिस फर्जी पासपोर्ट गिरोहों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और अब दस्तावेजों की जांच को और कठोर बनाया जा रहा है. इस प्रक्रिया में कोलकाता पुलिस जिला प्रशासन से सहयोग ले रही है, ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को समय रहते रोका जा सके. पुलिस सूत्रों के अनुसार, फर्जी पासपोर्ट और पहचान पत्र के सहारे बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक विदेश जा चुके हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी चिंता जतायी जा रही है. इसके साथ ही फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाकर पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जांच में यह भी सामने आया है कि हावड़ा और दक्षिण 24 परगना के गोसाबा इलाके से लेकर बिहार और झारखंड के लोगों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किये गये हैं. पुलिस को संदेह है कि इसमें कुछ एजेंट और दलाल शामिल हैं, जो पैसे लेकर फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाते हैं, जिनके आधार पर पासपोर्ट जारी होता है. अब पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया में यह अनिवार्य कर दिया गया है कि पुलिस अधिकारी आधार कार्ड के पते के साथ-साथ अगर अन्य दस्तावेजों में कोई अलग पता है, तो उसकी भी जमीन पर जाकर पुष्टि करें. पुलिस स्टेशन और सुरक्षा नियंत्रण संगठनों को इसके लिए स्पष्ट और सख्त निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही लालबाजार की एक विशेष टीम फर्जी दस्तावेज गिरोहों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए महानगर और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए डिजिटल दस्तावेज सत्यापन प्रणाली को भी सुदृढ़ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel