26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्योति बसु पर बनेगी बायोपिक माकपा वहन करेगी पूरा खर्च

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज वामपंथी नेता दिवंगत ज्योति बसु के जीवन पर बायोपिक बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है.

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज वामपंथी नेता दिवंगत ज्योति बसु के जीवन पर बायोपिक बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. ज्योति बसु 23 वर्षों तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे और एक समय उन्हें प्रधानमंत्री बनने का अवसर भी मिला था, लेकिन पार्टी की नीति के कारण वह यह पद स्वीकार नहीं कर पाये थे. देश की राजनीति में एक समय उनका बड़ा नाम था और अब उन्हें बड़े पर्दे पर देखा जायेगा.

माकपा सूत्रों के अनुसार, इस बायोपिक की योजना काफी पहले से बनायी जा रही थी और अब इसे मूर्त रूप दिया जा रहा है. फिल्म का पूरा खर्च माकपा अपने फंड से वहन करेगी. प्राथमिक स्तर पर नसीरुद्दीन शाह जैसे अनुभवी अभिनेता से ज्योति बसु की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है, हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि भूमिका कौन निभायेगा. बायोपिक का काम अगले साल की शुरुआत से शुरू होने की उम्मीद है. इसे ज्योति बसु रिसर्च सेंटर के बैनर तले बनाया जायेगा. बताया जा रहा है कि बायोपिक में ज्योति बसु के जीवनकाल की कई ऐसी बातें भी शामिल होंगी, जिन्हें लोग नहीं जानते हैं और उन्हें दर्शकों के सामने लाया जायेगा. यह बायोपिक बांग्ला भाषा में बनने के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी डब की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel