हुगली. जिले के कोन्नगर नवग्राम ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर विवाद हो गया है. परियोजना के अनुसार सड़क की मोटाई आठ इंच होनी चाहिए थी, लेकिन स्थानीय लोगों और विपक्ष का आरोप है कि सड़क की ढलाई कहीं चार इंच, तो कहीं छह इंच मोटी ही की जा रही है. इस मुद्दे पर तृणमूल में ही मतभेद सामने आने के बाद अब माकपा ने भी पोस्टर लगा कर विरोध दर्ज कराया है. विपक्ष का आरोप है कि सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप सरिया, सीमेंट, बालू और पत्थर का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. माकपा का साफ कहना है कि वह विकास के खिलाफ नहीं है, लेकिन प्रस्तावित परियोजना से हट कर काम होगा, तो वह चुप नहीं बैठेगी.
इस बीच, तृणमूल सदस्य शिबानी दत्त ने भी स्वीकार किया कि सड़क आठ इंच की जगह केवल छह इंच बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि इस विषय पर उन्होंने पंचायत कार्यालय में आपत्ति दर्ज करायी और निर्माण का शेड्यूल मांगा, लेकिन प्रधान ने कहा कि उनके पास वर्क ऑर्डर नहीं है. माकपा के पंचायत नेता जयदीप मुखोपाध्याय ने आरोप लगाया कि टैक्स के पैसों से बनने वाली सड़क एक-दो साल में खराब हो जायेगी. वहीं, उपप्रधान अलक पाल ने सफाई दी कि पंचायत समिति के इंजीनियरों की रिपोर्ट में सबकुछ मानक के अनुरूप पाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

