सोनारपुर. राज्य में तृणमूल-भाजपा विरोधी गठबंधन बने, यही माकपा चाहती है. माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने गुरुवार को भांगड़ में ये बातें कही. आइएसएफ ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वाममोर्चा से अपना गठबंधन तोड़ दिया था. अगले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आइएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी ने वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु को एक पत्र लिखा है. पत्र का जवाब आने से पहले ही सुजन चक्रवर्ती की टिप्पणी राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. भांगड़ के पोलेरहाट में उत्तर बंगाल आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री संग्रह करने पहुंचे सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि हम तृणमूल-भाजपा विरोधी गठबंधन बनाने में रुचि रखते हैं. लेकिन कांग्रेस व आइएसएफ अपने नक्शे कदम पर चल रहीं हैं. हमें देखना होगा कि कांग्रेस-आइएसएफ का रुख क्या है. नौशाद ने पिछले अगस्त में बसु को एक पत्र लिखा था. पत्र में गठबंधन के लिए और समय बर्बाद किये बिना प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गयी थी. नौशाद ने तृणमूल विरोधी और भाजपा विरोधी गठबंधन बनाने की बात उठायी है. नौशाद ने उस गठबंधन में कुछ अन्य सामाजिक संगठनों को शामिल करने का जिक्र किया है.
लेकिन उस पत्र का जवाब अभी तक नहीं मिला है. सुजन की टिप्पणी पर तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला ने कहा कि माकपा एक डूबता हुआ जहाज है, आइएसएफ एक नाव है. आइएफएस ने माकपा को कभी सम्मान नहीं दिया है. अगर वे गठबंधन करते हैं, तो लोग माकपा की छुट्टी कर देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

