22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष यंत्रों की मदद ले रहा निगम

शहर की साफ-सफाई के लिए विशेष योजना बना रहा कोलकाता नगर निगम

कोलकाता. ठंड के दिनों में कोलकाता की आबोहवा दूषित हो जाती है. ऐसे में कोलकाता को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से विशेष व्यवस्था भी की जा रही है. इस संबंध में कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को निगम में मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि कोलकाता समुद्र नहीं है. जिसके कारण ठंड के दिनों में प्रदूषित हवा डाइल्यूट नहीं हो पाती है. जिससे स्वच्छ हवा में प्रदूषित हवा की मात्रा बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि कोलकाता को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए 20 स्प्रिंकलर्स से प्रदूषित जगहों पर पानी की छिड़काव किया जा रहा है. यहीं नहीं 24 फॉग मशीन से भी फॉगिंग की जौ रही है. ताकि, काफी हद तक वायु प्रदूषण की मात्रा को कम किया जा सके. मेयर ने कहा कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए निगम की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है. रात में महानगर की सफाई किये जाने की योजना: इस संबंध में मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि शहर की गंदगी को सुबह में साफ-सफाई की जाती है. ऐसे में निगम की ओर से एक विशेष योजना बनायी जा रही है कि ताकि महानगर के सफाई रात में ही कर ली जाये. उन्होंने कहा कि इस योजना को क्रियान्वित किये जाने से पहले निगम के सफाई विभाग के अधिकारियों, श्रमिकों और सरकार के साथ चर्चा की जायेगी. ताकि, इस योजना का क्रियान्वयन हो सके. मेयर ने बताया कि शहर की साफ-सफाई के लिए जल्द दी 24 मैकेनिकल स्वीपिंग यंत्र खरीदे जायेंगे. ताकि, कम समय में कोलकाता की बड़ी सड़कों की सफाई हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel