22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर इमारत वाले बाजारों को निगम ने भेजा नोटिस मरम्मत नहीं कराने पर कर दिया जायेगा बंद : मेयर

महानगर कई बाजारों की स्थिति जर्जर हो गयी है. यदि इन बाजारों की इमारतों की मरम्मत नहीं की गयी तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

कालीघाट, जदूबाबू बाजार और वास्तुहारा बाजार की स्थिति जर्जर निगम ने भेजा नोटिससभी सरकारी व निजी बाजारों की होगी हेल्थ चेकअप : मेयर

संवाददाता, कोलकाता

महानगर कई बाजारों की स्थिति जर्जर हो गयी है. यदि इन बाजारों की इमारतों की मरम्मत नहीं की गयी तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में कोलकाता में सभी सरकारी व निजी बाजारों के इमारतों की हेल्थ चेकअप की जायेगी. यह जानकारी कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने उन्होंने बताया कि, कोलकाता में कालीघाट, जदूबाबू बाजार और वास्तुहारा मार्केट की स्थिति काफी खराब है. ये सभी निजी मार्केट हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी बाजारों के मालिक को नोटिस भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि भवानीपुर स्थित जदूबाबू बाजार की एक से अधिक मालिक. उनके बीच आपसी विवाद होने के कारण बाजार की मरम्मत नहीं हो पा रही है. वहीं बोरो आठ के ढाकुरिया इलाके में स्थित वास्तुहारा बाजार की भी अति स्थिति जर्जर हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी बाजार के मालिकों को नोटिस भेज दिया गया है. अगर नोटिस भेजे जाने के बाद भी बाजार मालिकों की ओर से सक्रिय पहल नहीं की जाती है तो मार्केट को बंद कर दिया जायेगा, क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कोई दुर्घटना हो.सरकारी व निजी बाजारों का हेल्थ चेकअप: मेयर ने बताया कि कोलकाता में अब सभी सरकारी व निजी बाजारों को इमारतों की हेल्थ चेकअप किया जायेगा. बताया कि महानगर में 52 कोलकाता नगर निगम के बाजार है, जबकि और 350 छोटे निजी मार्केट हैं. इन सभी बाजारों की हेल्थ चेकअप किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel