9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऐसी कोई जगह नहीं, जहां नहीं होता दुष्कर्म: दस्तीदार

र्गापुर में मेडिकल छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद डॉ काकोली घोष दस्तीदार के बयान से सोमवार को नया विवाद खड़ा हो गया. एक बयान में सांसद डॉ दस्तीदार ने कहा, ‘ऐसा कोई समाज या देश नहीं, जहां ऐसी घटनाएं न होती हों’.

बैरकपुर.

दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद डॉ काकोली घोष दस्तीदार के बयान से सोमवार को नया विवाद खड़ा हो गया. एक बयान में सांसद डॉ दस्तीदार ने कहा, ‘ऐसा कोई समाज या देश नहीं, जहां ऐसी घटनाएं न होती हों’. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा था कि लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए. उन्होंने यह भी प्रश्न उठाया था कि छात्रा रात साढ़े 12 बजे कॉलेज परिसर से बाहर क्यों थी ? हालांकि, कॉलेज के रिकॉर्ड के अनुसार, पीड़िता शाम आठ बजे ही बाहर गयी थी. पत्रकारों से बातचीत में सांसद डॉ दस्तीदार ने कहा, ‘किसी भी समाज में एक-दो ऐसे मामले हो जा सकते हैं. ऐसा कोई देश नहीं है, जहां इस तरह की घटनाएं बिल्कुल न होती हों.’ उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ‘अपराजिता बिल’ विधानसभा से पारित कर दिया है. उसे अभी राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली है. तृणमूल कांग्रेस की इस महिला सांसद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनलोगों ने तो पश्चिम बंगाल विधानसभा में ‘अपराजिता बिल’ को पास कर दिया है, पर यह अब दिल्ली में अटका हुआ है. राष्ट्रपति ने अब तक उस पर हस्ताक्षर नहीं किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो कहती है, राष्ट्रपति वही करती हैं. हमारी बार-बार की मांग के बावजूद बिल को मंजूरी नहीं दी गयी है. इसलिए जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel