हावड़ा. डोमजूर थाना क्षेत्र के बानियारा इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार पर तीन श्रमिकों ने जानलेवा हमला कर दिया. बेहद गंभीर हालत में ठेकेदार को कोलकाता के पीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीनों श्रमिकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम आसिफ मियां, जहीरुल शेख और शेख सफीकुल हैं. तीनों झारखंड के पाकुड़ के रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात को ये तीनों श्रमिक ठेकेदार शेख मोबिरुल को हिल्सा मछली खिलाने के लिए कहा. ठेकेदार ने यह कहकर इंकार कर दिया कि हिल्सा मछली काफी महंगा है. इसके बदले में वे लोग मटन खा लें. यहीं से तीनों श्रमिक ठेकेदार से उलझ गये और इसके बाद हथौड़ी से ठेकेदार पर हमला बोल दिया. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे. मौके पर पुलिस भी पहुंची. घायल ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

