27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांसकुड़ा में मृत छात्र के परिजनों से मिले कांग्रेस के प्रतिनिधि

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पांसकुड़ा में आत्महत्या करने वाले कक्षा सात के छात्र कृष्णेंदु दास के परिजनों से मिला.

प्रतिनिधि, हल्दिया.

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पांसकुड़ा में आत्महत्या करने वाले कक्षा सात के छात्र कृष्णेंदु दास के परिजनों से मिला. इस अवसर पर कांग्रेस नेता आशुतोष चटर्जी, मानस करमहापात्र, कल्याण राय, रामपद सामंत व अन्य नेता भी मौजूद रहे.

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सरकार ने कहा कि “पांसकुड़ा में जिस छात्र (कृष्णेंदु दास) की मौत हुई, उसने एक तरह से समाज को बताया कि एक बच्चे के लिए भी आत्मसम्मान क्या होता है. चोरी के झूठे आरोप को सहन न कर पाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली और समाज को न्याय के कटघरे में खड़ा कर दिया. जहां एक ओर राजनीतिक नेता और मंत्री करोड़ों रुपये की चोरी करते, जेल जाते और फिर जेल से बाहर आने के बाद भी वीडियो या रील बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छात्र की आत्महत्या की घटना ने समाज में सवाल खड़ा जरूर करती है.”

सरकार ने पीड़ित परिवार को कानूनी सहायता भी देने का आश्वासन दिया है. इधर, इसी दिन भाजपा की ओर से उक्त घटना को लेकर पांसकुड़ा थाना के समक्ष प्रदर्शन किया गया. गौरतलब है कि छात्र पर चिप्स चोरी का आरोप एक दुकानदार ने लगाया था, जिसके बाद उसने सुसाइड नोट में चोरी की बात अस्वीकार्य करते हुए आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोग उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel