कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के कथित डर के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मंगलवार को घोषणा की. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उन 39 लोगों के परिवारों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि ऐसे लोगों की मृत्यु एसआइआर से उत्पन्न भय के कारण हुई जिनमें कुछ आत्महत्याएं भी शामिल हैं. चार बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) सहित इन 39 शोक संतप्त परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. उन्होंने बताया कि एसआइआर के दौरान बीमार पड़ने वाले 13 अन्य लोगों के परिवारों को भी एक-एक लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे. इन 13 में तीन बीएलओ भी शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर ‘अत्यधिक कार्यभार’ का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री ने सरकारी आकलन का हवाला देते हुए कहा कि चार नवंबर को एसआइआर की शुरुआत से जनता के एक वर्ग में व्यापक पैमाने पर भय उत्पन्न हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

