11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस पर बढ़ी ठंड, कोलकाता में पारा 13.7, तो दार्जिलिंग में तीन डिग्री के करीब

क्रिसमस की सुबह कोलकाता में ठंड ने जोरदार दस्तक दी. शहर का न्यूनतम तापमान एक झटके में 13.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा.

दक्षिण बंगाल के कई जिलों में 10 डिग्री के आसपास ठंड

संवाददाता, कोलकाता

क्रिसमस की सुबह कोलकाता में ठंड ने जोरदार दस्तक दी. शहर का न्यूनतम तापमान एक झटके में 13.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. सुबह से ही मैदान, अलीपुर सहित कई इलाके कोहरे की चादर में लिपटे रहे. ठंड के बीच बड़ी संख्या में लोग स्वेटर और जैकेट पहनकर चिड़ियाघर, इको पार्क, साइंस सिटी और अन्य पर्यटन स्थलों की ओर निकल पड़े. हालांकि सूरज निकलने के बाद भी धूप में ज्यादा गर्माहट नहीं आयी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक से दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आ सकती है. साफ मौसम के चलते उत्तरी हवाओं के प्रवेश में कोई बाधा नहीं है, जिससे ठंड और बढ़ने के आसार हैं. इससे राज्य में साल के अंत तक सर्दियों का असर और तेज रहने की संभावना है. राज्य के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. दक्षिण बंगाल के पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में घने कोहरे की येलो वॉर्निंग जारी की गयी है. इन इलाकों में दृश्यता 200 से घटकर 50 मीटर तक रहने की आशंका है. कोलकाता समेत अन्य दक्षिणी जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है.क्रिसमस के दिन दक्षिण बंगाल के छह जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दक्षिण बंगाल में सबसे कम तापमान श्रीनिकेतन में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य प्रमुख स्थानों पर तापमान इस प्रकार रहा- सिउड़ी : 9 डिग्री, बर्दवान : 10 डिग्री, बांकुड़ा : 9.1 डिग्री, आसनसोल : 10.4 डिग्री, बैरकपुर : 13 डिग्री, डायमंड हार्बर : 13 डिग्री, मेदिनीपुर : 12.6 डिग्री, बहरमपुर : 10.4 डिग्री.उधर, उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में तापमान तीन डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. गुरुवार सुबह दार्जिलिंग के शहरी इलाकों में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जानकारी के मुताबिक, टाइगर हिल जाने वाली सड़क पर बर्फ की पतली परत जम गयी, जिसे देखकर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आये. हालांकि, फिलहाल दार्जिलिंग में बर्फबारी की कोई आधिकारिक संभावना नहीं जतायी गयी है. सिक्किम मौसम विभाग ने बताया कि सिक्किम और उससे सटे उत्तर बंगाल के इलाकों में तापमान तीन डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे भी जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel