29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय सेना और कोल इंडिया देश की सबसे भरोसेमंद संस्था : जनरल वेद प्रकाश मलिक

ये बात कोल इंडिया और सीसीएल की स्वर्ण जयंती के अवसर पर रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में आयोजित व्याख्यान श्रृंखला में कही

कोलकाता/रांची. भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष और कारगिल युद्ध के नायक, जनरल वेद प्रकाश मलिक ने कहा है कि कोल इंडिया और भारतीय सेना जैसी संस्थाएं देश की सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय हैं. उन्होंने ये बात कोल इंडिया और सीसीएल की स्वर्ण जयंती के अवसर पर रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में आयोजित व्याख्यान श्रृंखला में कही. जनरल मलिक ने अपने संबोधन में बताया कि कोल इंडिया और सीसीएल में भारतीय सेना के समान ही नेतृत्व, अनुशासन, समर्पण और सेवा जैसे गुण हैं. उन्होंने कहा कि हमें हारना पसंद नहीं है. उन्होंने ऑपरेशन विजय (कारगिल युद्ध) की यादें साझा करते हुए सेना के अदम्य साहस, शौर्य और जज्बे का विस्तार से वर्णन किया. उन्होंने ”ऑपरेशन विजय” से लेकर ”ऑपरेशन सिंदूर” तक की सैन्य यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि ”नाम, नमक और निशान” केवल सेना के लिए ही नहीं, बल्कि हर संस्था के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत होने चाहिए. कार्यक्रम की शुरुआत में सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने जनरल मलिक को सम्मानित किया. इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्षनाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी संचालन) सीएस तिवारी, निदेशक (परियोजना/योजना) शंकर नागाचारी, कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (ईडी-सीएसआर) ओपी मिश्रा, कार्यकारी निदेशक (ईडी-आईआईसीएम) कामाक्षी रमन, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel