10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ने ब्रिटिश कंपनियों को पश्चिम बंगाल में पूंजी निवेश का दिया न्योता

मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश कंपनियों को बंगाल में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. हमारा राज्य पूरे देश में निवेश के लिए सबसे बेहतर गंतव्य है.

लंदन में बिजनेस मीट का आयोजन

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को लंदन में कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ऑटोमेशन, इंजीनियरिंग, ग्रीन एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्लोबल फाउंड्री, डेटा सेंटर, सेमी कंडक्टर सहित अन्य क्षेत्रों में ब्रिटिश कंपनियों के साथ मिल कर काम करने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश कंपनियों को बंगाल में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. हमारा राज्य पूरे देश में निवेश के लिए सबसे बेहतर गंतव्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भी ब्रिटिश कंपनियों के साथ मिल कर काम करना चाहते हैं. उन्होंने ब्रिटिश कंपनियों से ग्रीन बजट पर सुझाव मांगे. मुख्यमंत्री ब्रिटिश कंपनियों के साथ आयोजित बिजनेस मीट को संबोधित कर रही थीं. सुश्री बनर्जी अभी लंदन दौरे पर हैं.

मुख्यमंत्री ने निवेश के माध्यम से बंगाल व ब्रिटेन के बीच संबंधों को और मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बंगाल में औद्योगिक विकास के लिए डेटा सेंटर पॉलिसी, लॉजिस्टिक्स पॉलिसी सहित कई प्रकार की नीति बनायी है, जिसके माध्यम से निवेशकों के लिए विशेष छूट प्रदान की जाती है.

कोलकाता और लंदन के बीच विमान सेवा शुरू करने वाली पहली कंपनी को मिलेगी विशेष छूट

इस बिजनेस मीट में ब्रिटेन की ब्रिटिश एयरवेज सहित विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक बार फिर लंदन से कोलकाता तक सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की वकालत की. मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश एयरवेज से अनुरोध किया कि कोलकाता से लंदन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करें. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कंपनी सबसे पहले कोलकाता से लंदन के बीच विमान सेवा शुरू करेगी, उसे राज्य सरकार की ओर ईंधन कर में विशेष छूट प्रदान की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप विश्वास रखिये, कोलकाता-लंदन के बीच विमान में एक भी सीट खाली नहीं रहेगी. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा : पहले ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान सेवा थी. हमारे सत्ता में आने से पहले इसे बंद कर दिया गया था. मुझे नहीं पता क्यों. लेकिन अब उड़ान की सभी सीटें भरी हुई हैं. यदि आप यह सेवा शुरू करते हैं, तो आपका व्यवसाय बढ़ेगा और हम ईंधन कर पर छूट देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पहले आयेंगे, उन्हें विशेष लाभ दिया जायेगा. इस मौके पर पश्चिम बंगाल से मुख्यमंत्री के साथ दौरे पर पहुंचे उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने राज्य की उपलब्धियों व औद्योगिक विकास के बारे में जानकारी साझा की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बंगाल में विकास की गाथा व राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी सामाजिक कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel