29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोर कमेटी की बैठक के दौरान सीएम ने अनुब्रत को किया फोन

रविवार को बीरभूम में तृणमूल की जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी.

कोलकाता. रविवार को बीरभूम में तृणमूल की जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिले के नेता अनुब्रत मंडल को फोन किया. शुक्रवार को ही जिला अध्यक्ष पद से अनुब्रत को हटा दिया गया था. पार्टी ने तय किया है कि अब कोई जिला अध्यक्ष नहीं होगा. सभी फैसला कोर कमेटी लेगी. ममता बनर्जी ने कुछ देर फोन पर बातचीत की. अनुब्रत के करीबी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ठंडे दिमाग से काम करने का परामर्श दिया है. सभी को साथ लेकर काम करने को कहा है. हालांकि एक अन्य सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अनुब्रत से कहा है कि भविष्य में वह कोई बैठक या सभा नहीं आयोजित करें. पार्टी का जो भी कार्यक्रम होगा, उसे अब आशीष बनर्जी ही तय करेंगे. हालांकि अनुब्रत ने पहले ही कुछ कार्यक्रमों की घोषणा की थी, जिस पर कोर कमेटी ने मुहर लगायी है. सूत्र का दावा है कि ममता बनर्जी ने साफ किया है कि जिले में पार्टी का कोई भी कार्यक्रम करना है तो वह कोर कमेटी की बैठक में ही तय होगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की गयी है कि ममता बनर्जी ने अनुब्रत से क्या बातचीत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel