कोलकाता. मंगलवार को कोलकाता की सड़कों पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ी रैली का नेतृत्व किया था. बुधवार को चुनाव आयोग के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) उनके कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने खुद बीएलओ से गणना फॉर्म लिया. भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के हरीश मुखर्जी रोड स्थित मित्रा इंस्टीट्यूशन के बूथ संख्या 77 के प्रभारी अधिकारी अमित कुमार राय बुधवार सुबह 10:30 बजे के करीब मुख्यमंत्री आवास पहुंच गये. हरीश चटर्जी स्ट्रीट में दाखिल होते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने अजनबी अमित राय का रास्ता रोक लिया. वे जानना चाहते थे कि वे लोग कहां जा रहे हैं. जवाब में बीएलओ ने कहा कि वह 30बी हरीश चटर्जी स्ट्रीट के मतदाताओं को ‘गणना फॉर्म’ देने जा रहा है. अमित राय ने अपना बीएलओ पहचान पत्र भी दिखाया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गयी. वहां से अमित राय को मुख्यमंत्री आवास भेजने का आदेश आया. जैसे ही बीएलओ वहां पहुंचा, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा कारणों से वह अंदर नहीं जा पायेगा. इसलिए गणना फॉर्म हमें दे दें. पुलिस अधिकारियों की बात से बीएलओ अमित राय ने असहमति जतायी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री होने के बावजूद ममता बनर्जी मतदाता हैं. इसलिए मुख्यमंत्री के अलावा किसी और को ‘गणना फॉर्म’ नहीं देंगे. इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक बहस होती रही. बीएलओ के अडिग रुख को देखते हुए कुछ पुलिस अधिकारी अंततः मुख्यमंत्री आवास गये. बीएलओ अमित राय को घर के अंदर आने को कहा गया. हालांकि इस मामले में बीएलओ को एक शर्त पूरी करनी पड़ी. निर्देश के अनुसार, उन्होंने अपना बैग और मोबाइल मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों के पास छोड़ दिया. सूत्रों के अनुसार, उस समय मुख्यमंत्री घर से बाहर निकलीं. बीएलओ ने उन्हें फॉर्म देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री फॉर्म भरेंगी तो उन्हें उनके कार्यालय को सूचित किया जाये, तभी वे आकर भरा हुआ गणना फॉर्म ले जायेंगे. मुख्यमंत्री ने बीएलओ को बताया कि अगर फॉर्म भरा गया तो उनका कार्यालय उन्हें फोन कर सूचित करेगा. मुख्यमंत्री आवास गये बीएलओ अमित वर्तमान में पश्चिम बंगाल सरकार के नागरिक सुरक्षा विभाग में कर्मचारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

