27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रस्सी खींचने के खेल को लेकर तृणमूल छात्र परिषद के दो गुटों में झड़प, दो घायल

पुरस्कार वितरण के दौरान हुआ बवाल, एक पक्ष का आरोप प्रतियोगिता में बाहरी लोग शामिल किये गये थे, जो नियम के विरुद्ध था

पुरस्कार वितरण के दौरान हुआ बवाल, एक पक्ष का आरोप प्रतियोगिता में बाहरी लोग शामिल किये गये थे, जो नियम के विरुद्ध था हुगली. श्रीरामपुर कॉलेज में ”रस्सी खींचने” (टग ऑफ वॉर) प्रतियोगिता को लेकर तृणमूल छात्र परिषद के दो गुटों में जोरदार झड़प हुई. इस घटना में दो छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें वॉल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दो बाहरी युवकों अतनु चौधरी और अशोक साव को गिरफ्तार किया है. दोनों कॉलेज के छात्र नहीं हैं. गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को श्रीरामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया. थाना प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती के अनुसार गत नवंबर महीने में श्रीरामपुर कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. उस दौरान ‘टग ऑफ वॉर’ प्रतियोगिता में एक टीम विजयी हुई थी. हाल ही में उस विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया. इसी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में तृणमूल छात्र परिषद के एक वर्ग ने आपत्ति जतायी. उनका आरोप था कि उक्त प्रतियोगिता में विजेता टीम की ओर से बाहरी लोग खेल में शामिल किये गये थे, जो नियम के खिलाफ था. इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को कॉलेज की कैंटीन में दोनों गुटों के बीच बहस छिड़ गयी. बहस जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गयी और कॉलेज से निकल कर मामला गंगा घाट तक पहुंच गया, जहां कथित तौर पर तृणमूल के कुछ बाहरी कार्यकर्ता भी शामिल हो गये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्रीरामपुर तृणमूल नेतृत्व को हस्तक्षेप करना पड़ा. पार्टी सूत्रों के अनुसार नेतृत्व ने पुलिस के साथ कई दौर की बातचीत की, ताकि मामला शांत किया जा सके. श्रीरामपुर थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पुष्टि की है कि यह एक मारपीट की घटना थी और गिरफ्तार किये गये दोनों युवक कॉलेज के छात्र नहीं हैं. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel