वीडियो में एक सिविक वॉलंटियर कान-पकड़ उठक-बैठक करते और पुलिस अधिकारी भी माफी मांगते दिखे
वीडियो में एक महिला दोनों की क्लास लगाती हुई दिखी, महिला के समक्ष दोनों मांगते दिखे माफी
संवाददाता, बैरकपुर
बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर मालवाही वाहनों से रुपये वसूली करने का आरोप बरानगर थाने के एक सिविक वॉलंटियर और एक पुलिस अधिकारी पुलकेश पात्र पर लगा है. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला एक सिविक वॉलंटियर और एक पुलिस अधिकारी की क्लास लगा रही है और दोनों हाथ जोड़कर माफी मांग रहे है, यहां तक की सिविक वॉलंटियर को कान पकड़ कर उठक बैठक करवाया जा रहा और पुलिस अधिकारी हाथ जोड़कर माफी मांग रहे है. वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया. हालांकि प्रभात खबर की ओर से उक्त वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं की गयी है.
हुई त्वरित कार्रवाई : बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को क्लोज कर दिया. बैरकपुर के सीपी अजय कुमार ठाकुर ने बताया है कि उक्त सिविक वालंटियर और पुलिस अधिकारी को क्लोज किया गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गयी है. सूत्रों के मुताबिक, बागुईहाटी निवासी पिंकू मित्र नामक एक महिला ऑफिस के एक कर्मचारी को लेकर एयरपोर्ट की तरफ से दक्षिणेश्वर की तरफ जा रही थी.
इस दौरान बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर निरंजन सेन नगर इलाके में उन्होंने देखा कि कथित तौर पर गाड़ी रोक कर सिविक वॉलंटियर पैसे वसूल रहा है और पास में ही पुलकेश पात्र पुलिस गाड़ी में बैठे हैं. इसके बाद महिला ने अपने मोबाइल में सब रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद अपनी गाड़ी से उतर कर बरानगर थाने के उक्त सिविक वॉलंटियर और पुलिस अधिकारी पुलकेश पात्र से सवाल किया, इस पर पुलिस अधिकारी ने पहले बहस शुरू कर दी. इसके बाद जब महिला ने दावा किया कि उन्होंने वीडिया रिकार्ड किया है, उनके पास वीडियो है, इसके बाद ही सिविक वॉलंटियर ने तुरंत हाथ जोड़कर माफी मांगी और उसने पुलिस अधिकारी के कहने पर पैसे वसूलने की बात कही, इधर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. महिला ने दोनों की क्लास ली, इसके बाद सिविक वॉलंटियर ने कान पकड़ कर उठक बैठक की. उक्त पुलिस अधिकारी ने भी पहले चेहरा छिपाया. फिर हाथ जोड़कर माफी मांगी. लोगों ने भी उक्त पल का वीडियो बना लिया. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है. इधर, भाजपा की विधायक अग्निमित्रा पाल ने पुलिस पर जबरन वसूली के आरोपों को लेकर राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल के लोग जाग रहे हैं और विरोध कर रहे हैं, यह अच्छी बात है. तृणमूल सरकार ने दोगुनी नौकरियां देने का वादा किया था और हमने देखा कि उन्होंने खूबसूरती से सिंडिकेट और जबरन वसूली उद्योग को पश्चिम बंगाल में ला दिया है.
इधर, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सोशल मीडिया में उक्त घटना की एक तस्वीर शेयर कर लोगों को जागरूक करते हुए एक पोस्ट कर बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले, कोई भी समस्या अथवा असामाजिक कार्यकलाप की जानकारी हो, तो तुरंत 9874447929 पर पुलिस को शिकायत करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है