हमला करने से पहले हमलावर ने कहा- मोबाइल ऑन कर वीडियो वायरल करो
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के बजबज थाना क्षेत्र के चरियाल मोड़ पर दिनदहाड़े सिविक वॉलंटियर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया. घटना मंगलवार सुबह 11.30 बजे की है. पीड़ित पुलिस के ट्रैफिक विभाग में कार्यरत है. उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है. पीड़ित सिविक वॉलंटियर का नाम उत्तम चंद्र प्रमाणिक (36) है. सूत्रों के अनुसार, इस दिन सुबह ड्यूटी के दौरान एक शख्स बैग लेकर प्रमाणिक के पास आया. अचानक उसने बैग से धारदार हथियार निकाल लकर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना के पहले आरोपी आसपास के लोगों से कह रहा था कि ””मोबाइल ऑन कर वायरल करो.’
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमाणिक को पहले बजबज अस्पताल ले जाया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. प्रमाणिक पुजाली इलाके का निवासी हैं. घटना में पुलिस ने विनय कयाल नामक एक आरोपी को हिरासत में लिया है. वह खरीबेड़िया इलाके का निवासी है. हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस हमले के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है