कोलकाता. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआइएससीई) शीघ्र ही आइसीएसई (कक्षा 10) और आइएससी (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा 2026 की तिथि व समय-सारिणी जारी करने जा रहा है. काउंसिल की ओर से यह डेट शीट उसकी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर प्रकाशित की जायेगी. सूत्रों के अनुसार, सीआइएससीई एग्जाम रूटीन पीडीएफ प्रारूप में जारी करेगा, जिसमें विषयवार परीक्षा तिथियां और समय की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. छात्र व अभिभावक वेबसाइट से इस पीडीएफ को डाउनलोड कर परीक्षा की तैयारी का पूरा कार्यक्रम देख सकेंगे. हालांकि अभी तक काउंसिल ने आइसीएसई और आइएससी परीक्षाओं की सटीक तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावना है कि बोर्ड अपने नियमित शेड्यूल से पहले परीक्षा तिथि घोषित करेगा, ताकि विद्यार्थियों को पर्याप्त समय मिल सके. इससे पहले सीबीएसई ने अपनी कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी है, जिसके बाद अब सीआइएससीई से भी छात्रों को 2026 की सब्जेक्ट-वाइज डेट शीट जल्द मिलने की उम्मीद है. शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि समय-सारिणी जारी होने के बाद छात्र अपनी परीक्षा तैयारी की रणनीति को अंतिम रूप दे सकेंगे और रिवीजन प्लान को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ा पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

