लगाया गया विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर, बांटी गयी मच्छरदानी
हुगली. पोलबा के जारुरा इलाके में चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गयी है. पिछले एक सप्ताह में लगभग 30 लोगों में इस रोग के लक्षण पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग तुरंत सक्रिय हो गया. शुक्रवार को पोलबा ग्रामीण अस्पताल की ओर से जारुरा प्राथमिक विद्यालय परिसर में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें रोगियों के रक्त के नमूने लिए गये. आसपास के गांवों में माइक प्रचार और घर-घर अभियान चलाकर लोगों को बीमारी से बचाव के उपाय बताये गये. इस कार्यक्रम में चुंचुड़ा विधायक असित मजूमदार, पोलबा के बीडीओ जगदीश बारुई, पोलबा ग्रामीण अस्पताल के बीएमओएच डॉ कौशिक मंडल और सुगंधा पंचायत के प्रधान सुभ्रत घोष उपस्थित रहे. शिविर में स्थानीय निवासियों को मच्छरदानी वितरित की गयी. विधायक ने कहा कि चिकनगुनिया एडिस मच्छर के काटने से फैलता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनायें. डॉ कौशिक मंडल ने बताया कि 10 अक्तूबर को जारुरा गांव में कई लोगों को बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत हुई थी. मलेरिया और डेंगू की रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद चिकनगुनिया की जांच की गयी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि बुखार, हाथ-पैरों में दर्द, शरीर में जकड़न और अत्यधिक कमजोरी इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं. डॉ मंडल ने कहा कि एक संक्रमित व्यक्ति से कई अन्य लोग प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए मच्छरदानी का उपयोग, स्वच्छता बनाये रखना और पानी जमा न होने देना बेहद जरूरी है. जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग फिर से शिविर लगायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

