24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव ने प्रशासनिक अधिकारियों को किया सतर्क

फर्जी मतदाता पहचान पत्र के मामले में नबान्न का सख्त रूख

मुख्य सचिव मनोज पंत ने जिलाधिकारियों व जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ की बैठक कोलकाता. अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले नबान्न ने फर्जी मतदाता पहचान पत्रों पर सख्त रुख अपनाया है. मुख्य सचिव मनोज पंत ने फर्जी वोटर कार्ड को लेकर कड़ा संदेश दिया है. शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. उस बैठक में उन्होंने फर्जी मतदाता पहचान पत्रों पर सख्त रुख अपनाने की घोषणा की. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की बैठक में राज्य के जिलाधिकारियों को मतदाता पहचान-पत्रों से संबंधित किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा है कि साथ ही, फर्जी वोटर कार्ड से संबंधित किसी भी शिकायत की सूचना तुरंत संबंधित सीईओ कार्यालय को दी जानी चाहिए. प्रशासनिक अधिकारियों को फर्जी वोटर कार्ड के मामले में अधिक सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है. इस समय आने वाले नये आवेदनों की सावधानीपूर्वक जांच की जानी चाहिए. मुख्य सचिव ने बैठक में स्पष्ट कर दिया कि सत्यापन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से फर्जी वोटर कार्ड की जानकारी सामने आ रही है. इस घटना में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसलिए, नबान्न फर्जी वोटर कार्ड रोकने में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने को तैयार नहीं है. श्री पंत ने शुक्रवार की बैठक में स्पष्ट किया कि प्रशासन फर्जी मतदाता पहचान पत्रों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें