कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) वापस लेने का मौका गंवा दिया. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना के सम्मान में विधानसभा में लाये गये प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान ममता ने केंद्र से सवाल किया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर क्यों नहीं दखल किया गया?ममता ने इसके साथ ही सवाल उठाया कि जिन आतंकियों ने पहलगाम घटना को अंजाम दिया, उन्हें अभी तक क्यों नहीं पकड़ा गया. ममता ने पहलगाम की घटना को लेकर केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि खुफिया एजेंसियों से लेकर केंद्र की सभी एजेंसियां पूरी तरह से फेल साबित हुईं. पहलगाम में इतनी बड़ी घटना हो गयी और इतने निर्दोष लोगों को मार दिया गया. केंद्र की एजेंसियां क्या कर रही थीं. ममता ने कहा कि केंद्र सरकार को और मजबूत होना होगा. ममता ने यह भी कहा कि जहां हमला हुआ, यानी पहलगाम में प्रधानमंत्री अभी तक क्यों नहीं गये. ममता ने कहा : मैं सिंदूर का सम्मान करती हूं, लेकिन सिंदूर पर राजनीति बर्दाश्त नहीं करूंगी. जो काम केंद्र सरकार को करना चाहिए था, वह काम विदेशों में जाकर विपक्षी दल के नेताओं ने किया.चुनाव के पहले कोई पहलगाम या पुलवामा की पुनरावृति न हो
पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गयी थी और भारतीय सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के शिविरों को नष्ट करके पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए जवाबी कार्रवाई की थी. इस घटना में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी शिविर नष्ट कर दिये गये हैं. इस घटना में भारतीय सेना के पराक्रम को को सम्मान देने कि लिए मंगलवार को राज्य विधानसभा में एक विशेष प्रस्ताव पेश किया गया. सदन को संबोधित किये जाने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलवामा हमले का मुद्दा उठाकर भाजपा पर कटाक्ष किया. केंद्र पर बरसते हुए ममता ने यह टिप्पणी की कि चुनाव के पहले फिर कोई पहलगाम या पुलवामा की पुनरावृति न हो.ज्ञात हो कि फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 लोग शहीद हो गये थे. तब कुछ लोगों ने केंद्र पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इनमें से एक जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी थे. घटना के चार साल बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने मोदी सरकार पर विस्फोटक आरोप लगाते हुए कहा था कि पुलवामा की घटना के लिए हर स्तर पर सरकार की विफलता, गैर जिम्मेदारी और अपरिपक्वता जिम्मेदार है. मंगलवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री ने केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि पहलगाम में पर्यटकों के लिए सुरक्षा क्यों नहीं थी. उन्होंने कहा : सैनिकों के सम्मान और मातृभूमि के सम्मान के साथ मैं कहूंगी कि केंद्र सरकार को और मजबूत होना चाहिए था. ममता बनर्जी ने सेना द्वारा की गयी इस लड़ाई को ””ऑपरेशन टेरर”” कहा. उन्होंने कहा बंगाल एकमात्र राज्य है, जहां आतंकवाद के खिलाफ और सेना के सम्मान में प्रस्ताव लाया गया है. यह प्रस्ताव सभी राज्यों के विधानसभाओं, लोकसभा, राज्यसभा में लाया जाना चाहिए.नेता प्रतिपक्ष पर भी सीएम ने साधा निशाना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर भी निशाना साधा. उन्होंने शुभेंदु को कहा क्या आप विपक्ष के नेता हैं? शर्म करें! आपको थोड़ी भी विनम्रता नहीं. आप विधानसभा में झूठ बोलते हैं! कौन नहीं जानता है कि आप बाहर क्या करते हैं? आपके जैसा विपक्ष के नेता मैंने अपने जीवन में नहीं देखा. यह दुर्भाग्यजनक व शर्मनाक है. ममता ने कहा कि भाजपा नकली हिंदू पार्टी है. उन्होंने भाजपा को जल्लाद तक कहा.अग्निमित्रा पर भड़कीं ममता, कहा : राजनीति पर ज्ञान न दें, आप फैशन डिजाइन पर बोलेंगी, तो सुनूंगी, आपके क्रिया-कर्म पता हैं
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को विधानसभा में आपरेशन सिंदूर को लेकर सेना के सम्मान में लाये गये प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक व फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पाॅल पर जमकर बरसीं. चर्चा के दौरान ममता ने सदन में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की विफलता, खुफिया व सुरक्षा चूक के कारण पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों की जान चली गयी. साथ ही कहा कि आतंकवादी जब मारते हैं, तो हिंदू- मुसलमान नहीं देखते. इसी पर अग्निमित्रा ने आपत्ति जताते हुए उन्हें टोका, जिस पर ममता भड़क गयीं. ममता ने कहा : आप फैशन डिजाइन पर बोलेंगी, तो सुनूंगी. राजनीति पर मुझे ज्ञान न दें. आपके सब क्रिया-कर्म मुझे पता हैं. ममता की टिप्पणी से सदन का माहौल गरम हो गया. उनकी टिप्पणी के विरोध में भाजपा के सभी विधायक सीट से खड़े हो गये और व्यक्तिगत हमले का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में पत्रकारों से बातचीत में अग्निमित्रा पॉल ने मुख्यमंत्री के बयान की निंदा की और व्यक्तिगत हमले का आरोप लगाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है