संवाददाता, कोलकाता.
विधाननगर नॉर्थ थाने की पुलिस ने हर महीने मोटी कमाई का झांसा देकर एक शख्स से पांच लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम समित कुमार पाल (53) है. वह हुगली के गोघाट थाना क्षेत्र का निवासी है. शुक्रवार रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. शनिवार को उसे विधाननगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
पुलिस के मुताबिक, गत 11 जुलाई को उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम के बंकिमपल्ली निवासी भास्कर विश्वास ने शिकायत दर्ज करायी कि सॉल्टलेक सेक्टर-वन स्थित एक कंपनी की ओर से हर महीने मोटी कमाइ का झांसा देकर उनसे पांच लाख की धोखाधड़ी की गयी. साल 2022 में उनसे ठगी की गयी. उनका विश्वास जीतने के लिए कुछ महीनों तक रेगुलर प्रॉफिट दिया गया था. बाद में कंपनी ने अपना ऑफिस बंद कर दूसरे जगह ही शिफ्ट कर लिया था. पहला ऑफिस बंद पाया गया था. फिर विधाननगर नॉर्थ थाने की पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए मुख्य आरोपी को गोघाट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

