कोलकाता. विधाननगर के इकोपार्क थाने की पुलिस ने गेमिंग ऐप के जरिए निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर 1.2 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शहबाज अली और मनीष यादव हैं. पुलिस के अनुसार, पीड़ित कार्तिक राजबंशी, जो हतियारा (अरुणाचल, इकोपार्क) का निवासी है, ने 7 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया कि 27 जून को शहबाज अली नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई, जिसने गेमिंग ऐप में निवेश कर तेजी से कमाई का झांसा दिया. आरोपी ने शुरुआत में छोटे निवेश का प्रस्ताव रखा, फिर सोदपुर स्टेशन के पास मुलाकात के दौरान बैंक खाते का इस्तेमाल कर फंड ट्रांसफर के नाम पर धोखाधड़ी की. इस प्रक्रिया में पीड़ित के खाते से 1,20,000 रुपये ट्रांसफर हो गये. बाद में राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल द्वारा उसका खाता फ्रीज कर दिया गया. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ जारी है. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

