प्रतिनिधि, बनगांव.
उत्तर 24 परगना के गोपालनगर थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवती की पहचान रिंकू मजूमदार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, गोपालनगर निवासी असद अली मंडल का बेटा कई महीनों से नौकरी की तलाश में था.
इसी दौरान उसकी मुलाकात इलाके की रिंकू मजूमदार से हुई. युवती ने युवक से कहा कि यदि वह पैसे देगा, तो उसे सरकारी नौकरी लग सकती है. पुलिस का दावा है कि युवती ने नौकरी का लालच दिखाकर युवक से कुल 12 लाख रुपये ऐंठ लिये. नौकरी दिलवाने के बजाय, युवती ने युवक से संपर्क भी बंद कर दिया और उसके पैसे भी वापस नहीं किये. जब युवक को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने गोपालनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार सुबह रिंकू मजूमदार को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

