कोलकाता. साल्टलेक स्थित आइआइएम कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने के आरोप में इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने कालीघाट स्थित एजुकेशन क्लिनिक के मालिक ज्योति प्रकाश दासगुप्ता को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया. जानकारी के अनुसार, कोलकाता निवासी शशांक शेखर मित्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी भतीजी के आइआइएम कॉलेज में दाखिले के लिए 11,47,700 रुपये का भुगतान किया था. एजुकेशन क्लिनिक के मालिक ने प्रबंधन कोटे से दाखिला कराने का आश्वासन भी दिया था. बावजूद इसके दाखिला नहीं हुआ. इसके बाद 1,75,000 रुपये उन्हें लौटा दिये गये, लेकिन बाकी रुपये उन्हें वापस नहीं लौटाये गये. इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

