संवाददाता, कोलकाता
कोना एक्सप्रेसवे में छह लेन के निर्माण का कार्य जारी है. ऐसे में कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने महानगर से जोड़ने वाले कुछ मार्गों में मालवाहन वाहनों की आवाजाही को लेकर अहम बदलाव किये हैं.
कोलकाता में प्रवेश और निकासी करने वाले मालवाहक वाहनों की आवाजाही के लिए दूसरे मार्ग निर्धारित किये गये हैं, यह निर्देश 10 अगस्त से लागू होगा. 10 अगस्त से सुबह छह से रात 11 बजे तक विद्यासागर सेतु और उसके रैंप्स में, सीजीआर रोड से बासकुल ब्रिज में बड़े व मध्यम मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से हुगली पुल होते हुए कोलकाता में आने वाले सभी वाहनों को निवेदिता पुल से डनलप और बीटी रोड के रास्ते रात 10 से सुबह छह बजे तक प्रवेश करेंगे.
यदि इस मार्ग पर दबाव बढ़ा, तो वैकल्पिक रूप से बेलघरिया एक्सप्रेसवे और बाइपास से प्रवेश की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही, दोपहर में हल्के मालवाहक वाहनों का प्रवेश अस्थायी रूप से बंद कर दिया जायेगा. पुलिस के अगले निर्देश तक यह नियम लागू रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

