10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापूजा पर चंदननगर पुलिस की कड़ी नजर, महिला सुरक्षा पर विशेष जोर

चंदननगर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में दुर्गापूजा के मौके पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं.

पूजा गाइड मैप किया गया जारी

प्रतिनिधि, हुगली.

चंदननगर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में दुर्गापूजा के मौके पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. इस बार 1700 से अधिक पूजा समितियों को राज्य सरकार की ओर से एक लाख दस हजार रुपये का अनुदान चेक दिया जायेगा. सोमवार को चुंचुड़ा स्थित रविंद्र भवन में प्रशासन और पूजा समितियों को लेकर समन्वय बैठक आयोजित हुई. पूजा गाइड मैप का लोकार्पण किया गया.

बैठक में हुगली जिला परिषद के सभापति रंजन धारा, जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, पुलिस आयुक्त अमित पी जावलगी, विधायक तपन दासगुप्ता और असित मजूमदार, चंदननगर निगम मेयर राम चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर मुन्ना अग्रवाल, अतिरिक्त जिलाधिकारी, एसडीओ, जिला परिषद के पदाधिकारी, बिजली विभाग, दमकल विभाग और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. मंच से पूजा समितियों को अनुदान के चेक भी सौंपे गये.

पुलिस आयुक्त अमित पी जवालगी ने बताया कि भीड़ नियंत्रण में पूजा समितियों के स्वयंसेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. पंडालों में प्रवेश और निकास मार्ग सुरक्षित हैं या नहीं, इसकी जांच प्रशासन खुद करेगा. महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए “विनर्स टीम” और सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया जायेगा. वहीं, प्रमुख स्थलों और रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी.

भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऑटो और टोटो वाहनों का आवागमन नियंत्रित रहेगा तथा कुछ स्थानों पर “नो एंट्री” रहेगी. प्रशासन की ओर से “पूजा गाइड मैप” भी जारी किया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel