14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता बोलीं- कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे केंद्र

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्र से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया और कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह आवश्यक है.

उमर अब्दुल्ला ने ममता बनर्जी के साथ की बैठक, जम्मू कश्मीर आने का दिया आमंत्रण

ममता ने कहा : पूजा के बाद जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने की कोशिश करूंगी

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्र से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया और कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह आवश्यक है. सुश्री बनर्जी ने यहां राज्य सचिवालय नबान्न भवन में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह अनुरोध किया.

सुश्री बनर्जी ने कहा कि केंद्र को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक पर्यटक कश्मीर घूमने जा सकें. उसे क्षेत्र में सीमा सुरक्षा को भी मजबूत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कश्मीर समृद्ध सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य की भूमि है और वहां जाने से डरना नहीं चाहिए. ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे पर्यटकों को कश्मीर जाना चाहिए. डरने की कोई बात नहीं है. भारत सरकार को भी यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोग वहां जा सकें. मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की. उन्होंने कहा कि वह (उमर) पहलगाम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद यहां आये और मुझे आमंत्रित किया. मैंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. मैं पूजा के बाद (जम्मू-कश्मीर) जाने की कोशिश करूंगी.

उमर अब्दुल्ला ने ममता बनर्जी का जताया आभार: ममता बनर्जी के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी हमलों के बाद समर्थन देने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार का धन्यवाद किया. उमर अब्दुल्ला ने कहा: पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, दीदी (ममता बनर्जी) ने प्रभावित परिवारों से मिलने और जरूरी मदद मुहैया कराने के लिए पुंछ और राजौरी में एक टीम भेजी थी. मैं उनका आभारी हूं. उन्होंने दोनों राज्यों के बीच मजबूत संबंधों की अपनी इच्छा दोहरायी. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा: मैं दीदी को जम्मू-कश्मीर आने का निमंत्रण देना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि बंगाल और जम्मू-कश्मीर व्यापार, पर्यटन और संबंधों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करें. बंगाल के पर्यटकों को हर जरूरी सहायता और सुरक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है.

बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल के बीच, विशेष रूप से उद्योग और पर्यटन के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की. इस पर बंगाल की सीएम ने भी जम्मू कश्मीर के साथ मिल कर कार्य करने की बात कही. सुश्री बनर्जी ने कहा कि पर्यटन, नये उद्योग की स्थापना, तकनीकी शिक्षा सहित कई क्षेत्र में जम्मू कश्मीर के साथ मिल कर कार्य किया जायेगा और इसे लेकर दोनों राज्याें के बीच समझौते भी किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel