18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदीप घोष के आवास सहित 16 जगहों पर सीबीआइ के छापे

सीबीआइ के अधिकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में रविवार को कोलकाता, हावड़ा और उत्तर 24 परगना के लगभग 16 स्थानों पर छापेमारी की.

संवाददाता, कोलकाता

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में रविवार को कोलकाता, हावड़ा और उत्तर 24 परगना के लगभग 16 स्थानों पर छापेमारी की. सीबीआइ की टीम में महिला अधिकारी भी शामिल रहीं. यह अभियान आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष, अस्पताल के पूर्व अधीक्षक व पूर्व वाइस प्रिंसिपल डॉ संजय वशिष्ठ, मेडिकल सामान के सप्लायर विप्लव सिंह और सुमन हाजरा, अस्पताल के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के डिमॉन्स्ट्रेटर देवाशीष सोम के आवासों व आरजी कर अस्पताल के अलावा अन्य जगहों पर चलाया गया. इस दौरान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कुछ दस्तावेज, डिजिटल उपकरण व अन्य सामान जब्त किये गये हैं. हालांकि, जांच की वजह से सीबीआइ अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया.

सवा घंटे बाद संदीप घोष ने खोला घर का दरवाजा : रविवार सुबह सीबीआइ अधिकारियों की टीम डॉ संदीप घोष के बेलियाघाटा स्थित आवास पर पहुंची. अधिकारियों के काफी देर तक घर के बाहर खड़े रहने के बावजूद दरवाजा नहीं खोला गया. करीब सवा घंटे तक अधिकारियों के बाहर खड़े रहने के बाद घोष ने घर का दरवाजा खोला, जिसके बाद तलाशी अभियान की प्रक्रिया शुरू हो पायी. इस दौरान घोष व उनके परिजनों से अधिकारियों ने पूछताछ की. बताया जा रहा है कि उनके बैंक खातों व वित्तीय लेन-देन से संबंधित विवरण भी हासिल करने की कोशिश की गयी. 12 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआइ अधिकारी घोष के आवास से बाहर निकले.

संजय वशिष्ठ के दोनों घरों की ली गयी तलाशी : इधर, केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी आरजी कर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक संजय वशिष्ठ के इंटाली स्थित आवास पर पहुंचे. वहां करीब छह घंटे रहने के बाद वशिष्ठ को लेकर सीबीआइ के अधिकारी उनके टेंगरा स्थित एक और आवास पर पहुंचे. दूसरी ओर, मेडिकल सामान के सप्लायर विप्लव सिंह के हावड़ा के सांकराइल के हाटगाछा स्थित आवास, आरजी कर अस्पताल के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के डिमॉन्स्ट्रेटर देवाशीष सोम व टाला में चंदन लौह के ठिकानों पर भी दबिश दी गयी. हावड़ा के सांकराइल में ही सप्लायर सुमन हाजरा के आवास पर भी सीबीआइ टीम पहुंची.

उधर, सीबीआइ अधिकारियों की एक और टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भी जांच के लिए पहुंची. अधिकारी पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कार्यालयों में भी पहुंचे. वहां कंप्यूटरों की जांच की गयी. अधिकारी अस्पताल के अन्य विभागों व शैक्षणिक भवन की कैंटीन भी तफ्तीश के लिए पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें