आरजी कर. वारदात वाली रात ब्वॉयज होस्टल में देर रात तक चली थी पार्टी कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में अब तक एक आरोपी ही गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर संजय राय फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. सीबीआइ अधिकारी घटना के पहले और बाद में आरोपी की हर गतिविधियों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ को तथ्य मिले हैं कि वारदात वाली रात अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल की छत पर देर रात तक पार्टी चली थी. सीबीआइ इस बात का पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि उस पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल थे. साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज अथॉरिटी से चेस्ट मेडिसिन विभाग से घटना वाले दिन के ड्यूटी रोस्टर की जानकारी भी मांगी है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल में गत आठ अगस्त की रात करीब नौ बजे से देर रात तक पार्टी हुई थी. उसी रात पीड़िता अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में ड्यूटी पर तैनात थी. यह हॉस्टल अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग के ठीक पीछे है. इमरजेंसी बिल्डिंग में स्थित सेमिनार रूम से महिला चिकित्सक का शव बरामद हुआ था. रविवार को भी सीबीआइ की एक टीम तफ्तीश के लिए आरजी कर पहुंची थी. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने इमरजेंसी बिल्डिंग के साथ-साथ ब्वॉयज हॉस्टल व अन्य बिल्डिंगों की भी जांच की. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करने वाले छात्रों एवं कुछ चिकित्सकों से पूछताछ भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है