लगभग तीन लाख की चांदी गायब, आरोपी गिरफ्तार, पांच दिनों की पुलिस हिरासत
हुगली. जिले के सिंगुर में आभूषण बनाने के बहाने लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की चांदी हड़पने के आरोप में पुलिस ने पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर थाना क्षेत्र निवासी गौड़ दलुई (36) को गिरफ्तार किया है.
कारखाने से ली गयी थी 2.1 किलो चांदी : पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुभीपुर की व्यवसायी प्रतिमा सांतरा के कारखाने में काम करने वाले आरोपी को 10 अगस्त को दो किलो 100 ग्राम चांदी दी गयी थी. तय समय बीतने पर भी उसने चांदी वापस नहीं की. जब मैनेजर ने दबाव डाला तो आरोपी ने न केवल इनकार किया बल्कि धमकी भी दी.
हुगली ग्रामीण पुलिस के एसओजी सेल, सिंगुर थाने के प्रभारी अधिकारी सुदीप्त साधुखां और कोलाघाट थाने की मदद से पीएसआई शमित साम ने आरोपी को गोपालनगर से पकड़ा. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि चोरी की गयी चांदी अलग-अलग जगहों पर छिपायी गयी है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर सात दिनों की हिरासत की मांग की, जिस पर अदालत ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. बाद में पुलिस ने पांसकुड़ा स्थित उसके किराये के घर से 100 ग्राम चांदी बरामद की. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

