कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र के घासियाड़ा इलाके में मंगलवार की रात तेज रफ्तार एक कार बिजली के खंभे से टकराते हुए एक दुकान में जा घुसी. इस दौरान सड़क किनारे बैडमिंटन खेल रहे एक किशोर व युवक भी कार की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गयी. मृतकों की पहचान देव प्रसाद हाजरा (23) और सागर सरकार (16) के रूप में हुई है. दोनों रात करीब 10.30 बजे अपने घर के पास खेल रहे थे. हाजरा ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि वह देर से घर लौटेगा. परिवार को अगली सुबह यानी बुधवार को उसकी मौत की सूचना मिली. पुलिस के अनुसार कार सोनारपुर से तेमाथा की ओर जा रही थी. अत्यधिक तेज गति के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पहले बिजली के खंभे टकरायी, फिर सड़क किनारे स्थित दुकान में घुस गयी. इसी दौरान किशोर व युवक को कुचल दिया. कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे कोलकाता के सीएनएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से कार जब्त कर ली गयी है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस सड़क पर रात में अक्सर हादसे होते हैं, क्योंकि वाहन चालक तेज गति से चलते हैं और पुलिस की निगरानी कम होती है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पूरे इलाके में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

