15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिलीवरी ब्वॉय की मौत के मामले में कार चालक गिरफ्तार

घटना के चश्मदीदों का दावा है कि कार चालक नशे में था, जिसकी वजह से वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा.

कोलकाता. विधाननगर के सॉल्टलेक सेक्टर 1 में न्यू ब्रिज के पास हुई भीषण दुर्घटना के मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हादसे में एक बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय की जिंदा जलकर मौत हो गयी थी. आरोपी का नाम बिनोद रॉय है, जिसे गुरुवार को हावड़ा के मालीपांचघड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. बुधवार शाम को केष्टोपुर और सॉल्टलेक के बीच 8 नंबर ब्रिज के पास एक तेज रफ्तार कार ने सिग्नल पर खड़ी दो बाइकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिलीवरी ब्वॉय सौमेन मंडल की बाइक रेलिंग और कार के बीच फंस गयी. उसी दौरान कार में आग लग गयी, जिसकी चपेट में आकर सौमेन की झुलसकर मौत हो गयी. घटना के चश्मदीदों का दावा है कि कार चालक नशे में था, जिसकी वजह से वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. गुरुवार को सामने आये सीसीटीवी फुटेज में भी यह भयावह घटना कैद हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार ने कैसे दो बाइकों को टक्कर मारी.मृतक सौमेन मंडल के बड़े भाई ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

उन्होंने कहा कि जब दुर्घटना हुई, तो पुलिसकर्मी वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, लेकिन मदद के लिए आगे नहीं आए. विनोद रॉय को विधाननगर पुलिस को सौंप दिया जायेगा. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी बिनोद रॉय शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था या नहीं. इस दुर्घटना में कार में सवार अन्य लोग और दूसरी बाइक का चालक भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel