बैरकपुर. मेटल एंड स्टील फैक्टरी इच्छापुर की जमीन पर वर्षों से किये गये अवैध कब्जे को हटाने के लिए मंगलवार को सेना के जवानों के साथ इच्छापुर मेटल एंड स्टील फैक्टरी के अधिकारियों ने अभियान चलाया. आरोप है कि वहां 50 से अधिक परिवार अवैध तरीके से कब्जा कर रखे हैं. अवैध कब्जा मुक्त करने के दौरान कई घरों को तोड़ने का काम शुरू करते ही मौके पर नाॅर्थ बैरकपुर नगरपालिका के छह नंबर वार्ड की पार्षद व वाइस चेयरपर्सन श्रीपर्णा राय पहुंचीं. उन्होंने कहा कि बिना पुनर्वास के किसी को हटाया नहीं जा सकता.
हालांकि दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई, लेकिन इलाके में मौजूद एक खटाल और कई घरों के खिलाफ दर्ज शिकायतों के आधार पर उसे तोड़ा गया. साथ ही बाकी को भी जल्द से जल्द खाली करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

