कोलकाता. भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की. इसमें पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट भी शामिल है. कालीगंज से तृणमूल विधायक नसीरुद्दीन अहमद का इस साल फरवरी में निधन हो गया था. इस वजह से यह सीट खाली हुई है. सभी पांच सीटों पर 19 जून को मतदान होगा और मतगणना 23 जून को होगी. गुजरात की कडी सीट पर विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है. राज्य की विसावदर सीट पर भी भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है. केरल की नीलांबुर सीट पर पीवी अनवर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है. वहीं पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर गुरप्रीत बस्सी गोगी की मृत्यु के कारण उपचुनाव होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है