मैच के दिनों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चलेंगी 23 बसें
कोलकाता. आइपीएल मैच देखने के बाद क्रिकेट प्रशंसकों को घर लौटने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए राज्य परिवहन विभाग ने मैच के दिनों में विशेष बसें चलाने का निर्णय लिया है. मैच के दिन कुल 23 बसें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना होंगी. मैच के बाद इडेन से घर लौटने वाले दर्शकों को एस्प्लेनेड से बस मिलेगी. मैच के दिन से विशेष बस सेवाएं उपलब्ध होंगी. इस वर्ष आइपीएल के सात मैच इडेन में खेले जायेंगे. प्रत्येक मैच के दिन एस्प्लेनेड से बसों की विशेष व्यवस्था की गयी है. नाइट्स के मैच 22 मार्च, 3 अप्रैल, 21 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को होंगे. उस दिन एक विशेष बस उपलब्ध होगी. 23 मई को क्वालीफायर और 25 मई को फाइनल के लिए बसों की विशेष व्यवस्था भी रहेगी. आइपीएल कल से शुरू हो रही है. मौजूदा सत्र का पहला मैच इडेन गार्डेंस में होगा. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. इस हाइवोल्टेज मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं. एस्प्लेनेड से चलने वाली 23 स्पेशल बसें हावड़ा, ठाकुरपुकुर, न्यूटाउन, डनलप, बलीगंज, गरिया, एयरपोर्ट, बारासात, नीलगंज, कमालगाजी, हरिदेवपुर, मंदिरतला, टिकियापाड़ा, टॉलीगंज और बेलियाघाटा के लिए रवाना होंगी. यात्रियों को इन बसों में यात्रा के लिए किराया सूची के अनुसार ही देना होगा. उल्लेखनीय है कि पूर्व रेलवे भी हावड़ा और सियालदह मंडलों में आइपीएल मैचों के दौरान विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है