परिवहन मंत्री ने विधाननगर पुलिस को समस्या का हल निकालने का दिया निर्देश कोलकाता. कर्मचारियों के असंतोष के कारण कोलकाता के सबसे महत्वपूर्ण मार्गों में से एक बस रूट 46, 46ए और 46बी पर बसें ठप रहीं. इस रूट पर बसों के नहीं चलने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार और गुरुवार को भी उक्त रूट पर बसें नहीं चली थीं. हालांकि शुक्रवार को कुछ बसें सड़क पर दिखीं. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने विधाननगर पुलिस कमिश्नर को मामले का समाधान करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि इस मार्ग पर चलने वाली बसें हवाई अड्डा से बागुईआटी, केष्टोपुर, चिनार पार्क और कंकुरगाछी होते हुए कॉलेज स्ट्रीट तक जाती हैं. इस रूट पर कुल 63 बसें चलती हैं. इस मार्ग पर एक मात्र इन्हीं बसों का परिचालन होता है. ऐसे में हजारों लोग इन बसों से अपने कार्य स्थलों पर जाने के लिए निर्भर रहते हैं. इस रूट पर बसों पर ड्राइवर, कंडक्टर और खलासी समेत कुल 230 कर्मचारी काम करते हैं. सिटी सबअर्बन बस सर्विस के प्रमुख का कहना था कि इस रूट के बस चालकों के दो गुटों के आपसी विवाद के कारण आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. हम चाहते हैं कि समस्या का शीघ्र समाधान हो. रूट के वर्तमान सचिव दुर्गादास विश्वास ने बताया कि मालिकों ने गुरुवार को एक बैठक भी की. उन्होंने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है. उनकी मांग है कि पूर्व सचिव और प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को स्टैंड से हटाया जाए, तभी हड़ताल खत्म होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है