कल्याणी. नदिया जिला के कृष्णनगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी देशराज सिंह के पिता को हिरासत में लेने में पुलिस को बीएसएफ की ओर से रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है. कथित तौर पर, गिरफ्तारी वारंट होने के बावजूद, बीएसएफ रघुविंदर सिंह को पुलिस को नहीं सौंप रही है. दरअसल, राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ के डीआईजी स्तर के एक अधिकारी ने अनुमति पत्र देखने के बावजूद देशराज के पिता को कृष्णानगर जिले के पुलिस अधिकारियों को सौंपने से इनकार कर दिया. उनका तर्क है कि वे रघुविंदर को पुलिस को तभी सौंप सकते हैं, जब उन्हें बीएसएफ के जिम्मेदार आइजी से अनुमति मिलेगी. पुलिस ने रघुविंदर सिंह के अलावा, उस बटालियन के एक अन्य बीएसएफ जवान की देशराज का साथ देने में भूमिका की भी जांच शुरू की है. कृष्णानगर जिले के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ ने कहा कि बीएसएफ रघुविंदर को हमें क्यों नहीं सौंप रही है, यह एक रहस्य बना हुआ है. जिला पुलिस की एक टीम राजस्थान के जैसलमेर में है. अगर बीएसएफ ज़्यादा देर करती है, तो पुलिस अदालत में अपील करेगी और कहेगी कि गिरफ्तारी वारंट होने के बावजूद बीएसएफ गिरफ्तारी से रोक रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

