कोलकाता. मालदा स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 71वीं वाहिनी की सीमा चौकी शोभापुर के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जाली भारतीय नोटों की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर 1,99,500 रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत बुधवार को सीमा चौकी शोभापुर के जवानों को जाली नोटों की तस्करी के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों को अतिरिक्त अलर्ट कर दिया गया था. दोपहर लगभग एक बजे के आसपास ड्यूटी पर तैनात जवानों को बांग्लादेश की तरफ से तारबंदी के नजदीक कुछ हरकत दिखी. जवानों ने पूरे इलाके की गहन तलाशी ली, जिसके दौरान एक संदिग्ध पैकेट मिला. उसे खोलने पर उसके अंदर से जाली भारतीय नोट बरामद हुए. जब्त किये गये सभी 399 नोट 500 रुपये के हैं. जाली नोटों को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

